J&K: 2019 में आतंकी घुसपैठ में 43 फीसदी तक की कमी, मारे गये 22 फीसदी ज्यादा आतंकी- गृह मंत्रालय
   09-जुलाई-2019
 
 
 
पिछले साल की तुलना में इस साल जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठ में जबरदस्त कमी आयी है। इसके अलावा एनकाउंटर में मारे गये आतंकियों में संख्या में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। लोकसभा में पूछे गये एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने इन आंकड़ों का खुलासा किया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले में इस साल घुसपैठ में 43 फीसदी की कमी आयी है, इसके अलावा घाटी में लोकल रिक्रूटमेंट में भी 28 फीसदी तक की कमी देखने को मिली है। साथ ही घाटी में मौजूद आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में भी सुरक्षा एजेंसियों का खासी कामयाबी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल 2018 की तुलना में 22 फीसदी ज्यादा आतंकी मारे गये हैं।
 

 
 
 
आपको बता दें इस साल अब तक 126 आतंकी मारे जा चुके हैं। जबकि 2 दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
 
 
संजय सदाशिव राव मांडलिक और सुधीर गुप्ता द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में तमाम एजेंसियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए टीएमजी यानि टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया गया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने ये भी साफ किया कि जम्मू कश्मीर आतंकवाद से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने ज़ीरो टोलरेंस की पॉलिसी अपनायी है और सिक्योरिटी एजेंसियां उसी को देखते हुए कार्रवाई कर रही हैं।