आतंक के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई जारी, बड़गाम में हिज़्बुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार
   01-अगस्त-2019
 
 
 
कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों द्वारा आतंक के खात्मे का अभियान तेजी से जारी है। मंगलवार-बुधवार को 3 आतंकियों को ढेर करने और एक टेररिस्ट अंडरग्राउंड हाइड-आउट को खोजने के बाद, गुरूवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक बड़गाम जिले के काज़ीपोरा इलाके में आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने इस आतंकी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
 
 
इस आतंकी की पहचान शौकत अहमद तांत्रे के तौर पर हुई है, जोकि कुलगाम ज़िले के वारपोरा-डीएचपोरा का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक शौकत काफी समय से हिज़्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन में सक्रिय रहा है। गिरफ्तारी के बाद चडूरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस शौकत से उसकी आतंकी गतिविधियों के बाबत पूछताछ कर रही है। शौकत से हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंधित आतंकी गतिविधियों के बारे में खासी जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।