मीडिया की बदमाशी फिर उजागर, कश्मीर लड़कियों के जिक्र पर हरियाणा सीएम के बयान पर की फेक-रिपोर्टिंग, कुछ पत्रकारों ने मानी गलती
   10-अगस्त-2019

 
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में लड़कियों के अनुपात में आये सुधार के बार में बात करते हुए एक बयान दिया। जिसमें उन्होनें कश्मीरी लड़कियों का जिक्र किया...। सबसे पहले आप बयान सुनिए-
 
 
 
साफ है कि सीएम खट्टर ने किसी दूसरे व्यक्ति की बात का जिक्र करते हुए ये बयान दिया। जिसमें वो खुद कह रहे हैं कि “मजाक की बात और है..।“ 
 
लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर ट्वीट की। जिसके मुताबिक हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अब हम कश्मीरी लड़कियां ब्याह कर लायेंगे।

 
 
जाहिर है पहली नजर में ही ये बयान बेहद बेहुदा और बचकाना लगता है। नतीजा ये हुआ कि मनोहर लाल खट्टर का बयान सुने बिना ही या फिर कन्फर्म किये बिना सोशल मीडिया पर पत्रकारों ने सीएम खट्टर को गरियाना शुरू कर दिया। ताक में बैठी एंटी-बीजेपी न्यूज एजेंसीज़ ने फटाफट खबरें छाप मारी। फिर इन न्यूज को सबूत के तौर पर पेश कर तुरंत पाकिस्तान में खबरें शेयर की जाने लगीं, कि “बीजेपी नेता कश्मीर की लड़कियों को जबरन शादी करने का प्लान बना रहे हैं।“
 

 

 


 
 

 
 
बात राहुल गांधी तक भी पहुंची। कांग्रेस के ऑफ-ऑन प्रेजिडेंट ने भी एक झन्नाटेदार ट्वीट दे मारा।
 
लेकिन सोशल मीडिया पर जब लोगों ने सीएम खट्टर का असली बयान शेयर करते हुए लिबरल मीडिया की सच्चाई उजागर करना शुरू की, तो कुछ पत्रकारों ने गलती मान ली। कुछ ने इस घटना को सही परिप्रेक्ष्य में कहने की हिम्मत दिखायी। लेकिन ज्यादातर अभी भी सच जानने के बावजूद भी फेक न्यूज फैलाने में लगे हैं, आदत से मजबूर या फिर एजेंडे से मजबूर होकर।