जम्मू कश्मीर में चुनाव की तैयारियां शुरू
    10-अगस्त-2019

 
 
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने आज राजभवन में राज्यपाल सत्य पाल मलिक से मुलाकात की। इस दौरान शैलन्द्र कुमार ने राज्यपाल को खंड विकास परिषदों के चुनाव के बारे में बताया। साथ ही चुनाव संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची और गतिविधियों के बारे में चर्चा की।
 
गौरतलब है कि 8 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर में बीडीसी चुनावों के शीघ्र संचालन पर जोर दिया था। जिसके मद्देनजर राज्यपाल ने शैलेन्द्र कुमार से बीडीसी के लिए प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया।
 
 
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के साथ वहां पर संविधान के सभी नियम लागू होगे। अब जम्मू कश्मीर में स्थानीय स्तर पर चुनाव होगे। जिसके तहत बीडीसी, जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव होगें।