पाकिस्तान का कारगिल के पास POJK के स्कर्दू में फाइटर जेट्स की तैनाती का प्लान शुरू, मूवमेंट पर भारत की पैनी नज़र
   12-अगस्त-2019

 
 
आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान एलओसी पर तनाव बढ़ाने की कोशिश में है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने कारगिल ने उत्तर में एलओसी के पार स्कर्दू एयरपोर्ट में फाइटर जेट तैनात कर रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में मुताबिक शनिवार को पाकिस्तानी एयरफोर्स के 3 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130 स्कर्दू एयरपोर्ट पर उतरे, जो कि सैनिको साजों-सामान की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। संभावना जताई जा रही है कि इन एयरक्राफ्ट में फाइटर जेट्स ऑपरेशन के लिए Support Equipments लाये गये हैं।
 
 
 
भारत सरकार का कहना है कि वो हरेक मूवमेंट पर पैनी नज़र रखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक ये एक्सरसाइज़ पाकिस्तान द्वारा फारवर्ड बेस पर फाइटर जेट्स की तैनाती का हिस्सा हो सकती है।
 
 
पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा इश्यू बनाने की कोशिश में है। जिसमें कूटनीतिक स्तर पर तो वो नाकाम रहा है, लेकिन क्षेत्र में फारवर्ड बेस पर सेना और फाइटर जेट्स की तैनाती से तनाव बढ़ाने की कोशिश में है। जिससे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का ध्यान इस और जाये।