जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी तेज़, 15 अगस्त पर 15 हज़ार तिरंगे फहराने की तैयारी
   13-अगस्त-2019


 
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 73 वें स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जारी हैं। खासतौर पर सुरक्षाबल पूरी तरह तैयार हैं। श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में सुरक्षाबलों ने ड्रेस रिहर्सल की और सांस्कृतिक कलाकारों ने ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया। इस बार सरकार ने जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने की योजना बनाई है। 15 अगस्त को हर ग्राम पंचायत और सरकारी संस्थान सहित पूरे जम्मू-कश्मीर में कुल 15 हजार तिरंगे फहराये जायेंगे।
 

 
 
उधर खुफिया एजेंसी भी 15 अगस्त को देखते हुए सतर्क हैं, दो दिन पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान परस्त आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस पर घाटी में हमला करने की तैयारी में है। जिसके बाद तमाम सुरक्षाबल सतर्कता के साथ तैनात हैं।
 
 
ड्रेस रिहर्सल करते सुरक्षाकर्मी
 
 
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास करते कलाकार
 
उधर कुछ खबरों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह भी इस 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकते है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।