जम्मू कश्मीर पर फेक न्यूज से रहें सावधान ! 10 दिनों में नहीं चली एक भी गोली, गृहमंत्रालय का बयान
   13-अगस्त-2019

 
 
गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बीते 10 दिनों में जम्मू-कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली है। जम्मू-कश्मीर के हालात बिल्कुल सामान्य है। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी नेता, मीडिया फेक वीडियो शेयर करके उसे कश्मीर घाटी का बता रहे है। वहीं इंटरनेशनल मीडिया के पत्रकार भी बिना फैक्ट चेक किए फेक वीडियो, फोटो शेयर कर रहे है। इन अफवाहों को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और गृह मंत्रालय लगातार कोशिश कर रहा है। श्रीनगर पुलिस ने जम्मू कश्मीर की फेक न्यूज शेयर करने वाले ट्वीटर हैंडल कि पहचान करके ट्वीटर को लगातार सूचित भी कर रहा है।
 
श्रीनगर एसएसपी ने 12 अगस्त को पाकिस्तानी पत्रकार के ट्वीटर हैंडल WajSKhan की शिकायत ट्वीटर से की।
 


पाकिस्तान के सांसद रहमान मलिक ने भी फेक वीडियो को ट्वीट कर उसे कश्मीर का बताया है।
 
सांसद रहमान मलिक ने जो वीडियो शेयर किया है, वो जम्मू कश्मीर का नहीं है। बल्कि मिडिल ईस्ट देश का है।


 
यहां तक की इंटरनेशनल अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार डेक्लन वाल्स ने भी बिना फैक्ट चेक किए पूरानी तस्वीर को अभी की बताकर ट्वीट किया है।


 
डेक्लन वाल्स ने जो फोटो ट्वीट किया है , वो जम्मू कश्मीर की पुरानी फोटो है। जिसमें सुरक्षाबलों के ऊपर पत्थरबाजी हो रही है।
गृह मंत्रालय भी इन फेक न्यूज के खिलाफ लगातार ट्वीट करके लोगों को सच बताने का प्रयास कर रहा है।