कश्मीरी पंडितों ने की केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात, #370 हटाने पर मोदी सरकार को दिया धन्यवाद
   14-अगस्त-2019
 
 
आर्टिकल 370 हटाने के बाद अन्य वर्गों की तरह कश्मीरी पंडित बेहद खुश हैं। खासतौर पर विस्थापित कश्मीरी पंडित, जिनकी वापसी की उम्मीद 5 साल पहले तक काफी धुंधली हो चुकी थी। लेकिन पिछले 5 साल में कश्मीरी पंडित पुनर्वास योजना लागू करने और अब आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीरी पंडितों में उत्साह है। अब सबको अंदाजा है कि 30 साल पहले कश्मीर घाटी में छूटा घर दोबारा आबाद हो सकता है।
 
 
मोदी सरकार की इसी उपलब्धि पर धन्यवाद देने के लिए दिल्ली में रहने वाले विस्थापित कश्मीरी पंडितों का एक डेलीगेशन आज केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मिला। कश्मीरी समिति दिल्ली के इस डेलीगेशन ने डॉ जितेंद्र सिंह से मिलकर आर्टिकल 370 को हटाने के लिए बधाई दी और 70 साल पुरानी राजनीतिक भूल को सुधारने के लिए धन्यवाद भी दिया।
 
 
आपको बता दें कि कश्मीरी समिति दिल्ली एक ऐसा मंच है, जिससे दिल्ली में रहने वाले ज्यादातर विस्थापित कश्मीरी पंडित जुड़े हैं।