टर्की क्यों जाना चाहते थे शाह फैसल? कश्मीरी अलगाववादियों और पाकिस्तान के साथ साजिश में शामिल रहा है टर्की
   14-अगस्त-2019

 
बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। जब शाह फैसल मुस्लिम देश टर्की जाने की फिराक में था। शाह फैसल इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट की टिकट बुक थी। लेकिन सवाल ये है कि शाह फैसल टर्की क्यों जाना चाहते थे, वो भी ऐसे समय जब कश्मीर में एक नेता के तौर पर होना सबसे जरूरी था।
 
इसका जवाब इतना भी मुश्किल नहीं है। दरअसल पाकिस्तान के बाद टर्की एक ऐसा इस्लामिक मुल्क है, जो खुलेआम कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का समर्थन करता रहा है। पाकिस्तान और टर्की के आपसी संबंध में बेहद अच्छे रहे हैं। जबकि पाकिस्तानी टर्की के सबसे अच्छे मुस्लिम दोस्त के रूप में देखते हैं। जम्मू कश्मीर के ताजा हालात पर टर्की ने खुलेआम तो पाकिस्तान का साथ नहीं दिया। लेकिन टर्की कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान के ही साथ है।
 
ऐसे में शाह फैसल के टर्की विज़िट पर बड़े सवाल खड़े होते हैं। जाहिर है इंटैलीजेंस एजेंसी इसकी छानबीन कर रही हैं।
 
आपको बता दें कि इससे पहले टर्की ने आतंकी अफज़ल गुरू के बेटे को भी एमबीबीएस की स्कॉलरशिप दी थी। लेकिन भारत ने उस वक्त अफजल गुरू के बेटे को पासपोर्ट देने से मना कर दिया था।
 
अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी की एक बेटी फिलहाल टर्की में है और वहां से भारत विरोधी साजिशों में शामिल रहती है।