इमरान खान का एक और यू-टर्न, 3 साल के लिए बढ़ाना पड़ा पाकिस्तानी आर्मी जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल
   19-अगस्त-2019
 
 
पाकिस्तान सरकार चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल अगले 3 साल के लिए बढ़ा दिया है। बाजवा नवंबर महीने में रिटायर होने वाले थे, लेकिन इमरान खान सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए जनरल बाजवा को 3 साल का एक्टेंशन दिया जा रहा है, जोकि मौजूदा टर्म पूरा होने के बाद शुरू होगा।
ये पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का एक और यू-टर्न है। क्योंकि इमरान खान पीएम बनने से पहले किसी भी आर्मी जनरल को एक्सटेंशन देने के हमेशा खिलाफ बयान देते रहे हैं।
 
पिछले जनरल रहील शरीफ को एक्सटेंशन देने के खिलाफ इमरान खान ने एक कैंपेन चलाया था। जिसके बाद रहील शरीफ ने खुद ही एक्सटेंशन लेने से मना कर दिया था। लेकिन चूंकि मौजूदा जनरल बाजवा ने इमरान खान को पीएम बनवाने में मदद की थी, तो ऐसे में ये मौका था इमरान खान के लिए एहसान चुकता करने का।