मनी लॉन्ड्रिंग केस में एनडीटीवी मालिक प्रणव रॉय-राधिका रॉय और पूर्व सीईओ विक्रम चंद्रा के खिलाफ केस दर्ज, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
   21-अगस्त-2019
 
कुछ दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय-राधिका रॉय को नैरोबी जाने से रोक दिया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में आशंका जताई गयी थी कि दोनों मनी-लॉन्ड्रिंग केस में नैरोबी होते होते हुए साउथ अफ्रीका फरार होने की फिराक में थे। लेकिन अब उसी मनी-लॉन्ड्रिंग केस में दोनों की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं। क्योंकि सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज़ कर ली है। एनडीटीवी के प्रोमोटर कपल के अलावा पूर्व सीईओ विक्रम चंद्रा का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया है। सीबीआई के मुताबिक इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की शिकायत के बाद तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
 
 
दरअसल एनडीटीवी पर आरोप है कि यूपीए सरकार के दौरान 2004 से 2010 के दौरान इसके प्रोमोटर्स और अधिकारियों ने टैक्स से बचने के लिए हॉलैंड समेत कई टैक्स हेवन देशों में कई सब्सिडियरी फर्म बनायी औऱ इनका इस्तेमाल कर मनी-लॉन्ड्रिंग में किया गया। उस दौरान इनकम-टैक्स के अधिकारियों ने भी एनडीटीवी की मदद की।