फ्रांस में पीएम मोदी के भव्य स्वागत पर पाक के मंत्री ने ट्वीट करके पूछा कि ड्रामे में कितने पैसे लगे, तो यूजर्स बोले- 'तुम्हारी औकात के बाहर'
   23-अगस्त-2019
 
 
 
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे। जहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ, फ्रांस के विदेश मंत्री सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय मूल के लोग उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे । नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए सभी भारतीय मूल के लोगों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार किया। वहीं पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर हो रहे स्वागत का विडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया
 
 
दरअसल फवाद हुसैन ने विडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा कि “ कितने पैसे लग गए, इस ड्रामे पे ? फवाद के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने जमकर ट्वीटर पर उनकी धुलाई की।
 

 
 
फवाद हुसैन का मजाक उड़ाते हुए यूजर ने लिखा कि “ पैसों की बात मत करो साहब, जो चीज आपके पास नहीं हो उसकी बात नहीं करते हैं।
 

 
 
एक यूजर ने पाकिस्तान की आर्थिक तंगी पर तंज कसते हुए कहा “ पाकिस्तान की औकात से बाहर ही है।
एक दूसरे यूजर ने फवाद के ट्वीट पर गुस्सा दिखाते हुए कमेंट किया कि
 

 
 
वहीं एक पत्रकार ने एक ट्वीट पर फवाद हुसैन को टैग करते हुए एक विडियो शेयर की । जिसमें फवाद किसी सभा में भाषण देने गए हैं। वहां पर लोगों ने मंच पर उनके स्वागत में बोला देखो-देखो कौन आया ? जवाब में आवाम कह रही, चोर आया.....चोर आया
 
 
ट्वीटर यूजर ने एक विडियो शेयर किया है , जिसमें साफ दिख रहा है कि उनके देश के लोग भी उन्हें मंत्री के लायक नहीं समझते।
 
 
गौरतलब है कि पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अभी हाल ही में अमेरिका ने भी पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में 440 मिलियन डॉलर कि कटौती की है। ऐसे स्थिती में पाकिस्तान के मंत्री फवाद का पैसों को लेकर ट्वीट करना महंगा पड़ा।