केंद्र सरकार ने तैयार किया जम्मू कश्मीर में डेवलपमेंट का रोड़मैप, ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी
   28-अगस्त-2019

 
जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद अब केंद्र सरकार राज्य में डेवलपमेंट प्लान तैयार करने में जुटी है। सरकार ने खास ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स गठित किया है। जोकि राज्य के डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने उसके लागू करने की दिशा में काम करेगा। इस ग्रुप में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हैं। इन ग्रुप को अपनी सिफारिशों को 31 अक्टूबर तक सौंपने को कहा गया है। 31 अक्टूबर ही वो दिन है, जिस दिन से जम्मू कश्मीर और लद्दाख संवैधानिक रूप से अलग केंद्र शासित प्रदेश बन जायेंगे।
 
 
केंद्र सरकार जल्द ही जम्मू कश्मीर के लिए विशेष पैकेज की घोषणा भी करने वाला है। जिससे राज्य में कुछ नये प्रोजेक्ट्स शुरू किये जायेंगे।