कश्मीर में पत्थरबाज़ों के निशाने पर बिजली सप्लाई, श्रीनगर में क्षतिग्रस्त किये 12 बिजली ट्रांसफॉर्मर, प्रशासन ने 24 घंटों में बहाल की बिजली सप्लाई
   28-अगस्त-2019

 
 
पिछले 2-3 दिनों में पत्थरबाज़ों ने श्रीनगर में कम से कम 12 बिजली ट्रांसफॉर्मर को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ये तमाम ट्रांसफॉर्मर श्रीनगर के तेलबल इलाके में क्षतिग्रस्त किये गये थे। पत्थरबाज़ों का मकसद है कि किसी तरह आम जनजीवन से जुड़ी व्यवस्था को प्रभावित कर माहौल भड़काया जाये। लेकिन चुस्त प्रशासन ने तेलबल में क्षतिग्रस्त कुल 12 ट्रांसफॉर्मर को तुरंत बदलकर नये ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली सप्लाई तुंरत प्रभाव से शुरू कर दी है। पत्थरबाज़ों ने जिन -जिन इलाकों में ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त किये थे, वो इलाके हैं....

 
दरअसल कश्मीर घाटी में तमाम पाबंदियों में ढील के बावजूद लगातार शांति बनी हुई। लेकिन श्रीनगर के कुछ इलाकों में बार-बार शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। यहां पत्थरबाज़ पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाकर अंशाति फैलाने की कोशिश में लगे हैं। श्रीनगर में मीडिया की मौजूदगी के चलते भी अलगाववादी तत्व अशांति फैलाने की कोशिश में हैं ताकि इंटरनेशनल मीडिया के जरिये भारत विरोधी छवि प्रस्तुत की जा सके।