बिल न भरने के चलते पाकिस्तानी पीएम ऑफिस में बिजली कटौती, बीजेपी प्रवक्ता ने भेजी 2 डॉलर की इमदाद
   29-अगस्त-2019

 
पाकिस्तानी के आर्थिक हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं कि इमरान खान अपने पीएम ऑफिस में बिजली का बिल भी नहीं भर पा रहे हैं। जिसके चलते बिजली सप्लाई कंपनी ने पीएमओ की बिजली काटने के लिए नोटिस जारी किया है। बुधवार को द इस्लामाबाद इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी ने नोटिस में 41 लाख रूपयों का बिल तुरंत भरने को कहा गया है। जोकि पिछले कईं महीनों से नहीं भरा गया है। बिजली कंपनी ने पिछले महीने भी पीएम सेक्रेटरिएट को कई रिमाइंडर जारी किये थे। तब बिल 35 लाख था, लेकिन पैसों की तंगी के चलते बिल न भरने के कारण बिजली कंपनी ने अब कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है।
 
 
पाकिस्तान की इस तंगी और बदहाली को देखते हुए बीजेपी प्रवक्ता तेजेंद्र सिंह बग्गा ने 140 रूपये यानि 2 डॉलर का चेक काटकर भेजा है। ट्वीट कर तेजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि पाकिस्तानी की हैसियत के हिसाब से ही वो 2 डॉलर का चेक भेज रहे हैं।
पाकिस्तान से ये खबर उस वक्त आयी है, जब इमरान खान खुद और उसके मंत्री लगातार भारत के साथ युद्ध की धमकी दे रहे हैं।