सोमवार सुबह बुलाई गयी मोदी कैबिनेट की मीटिंग, राष्ट्रपति भी अफ्रीका दौरे से वापिस लौटे, निकलेगा अस्थायी मुद्दों का स्थायी हल
   04-अगस्त-2019
 
 
 
जम्मू कश्मीर के ताज़ा हालात और नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच सोमवार को यूनियन कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी है। ये बैठक 7, लोक कल्याण मार्ग यानि पीएम हाउस में सुबह साढ़े 9 बज़े बुलाई गयी है। ताज़ा राजनीतिक और लाइन ऑफ कंट्रोल ये मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है, संसद का मौजूदा सत्र भी जल्द ही 6 अगस्त को खत्म होने वाला है। आपको याद दिला दें कि बीजेपी ने अपने सांसदों को 5-6 अगस्त को संसद में हाजिर रहने के लिए व्हिप जारी किया है।
 
 
 ताज़ा खबर के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल एनएसए अजीज दोभाल और होम सेक्रेटरी राजीब गौबा के साथ सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं। खुफिया विभाग के चीफ सुमंत कुमार गोयल और अरविंद कुमार भी मीटिंग में मौजूद हैं।
 
इससे पहले खबर आयी थी कि गृह मंत्री अमित शाह भी संसद सत्र के खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर जा सकते हैं। जिसमें वो श्रीनगर और जम्मू दोनों जगह जायेंगे।
 
 
इसी बीच अफ्रीका के 3 देशों के दौरे के बाद आज सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी वापिस दिल्ली लौट आये हैं।