भारतीय सेना के ऑफर के बावजूद पाकिस्तान ने नहीं उठाई अपने 4 BAT कमांडो की लाश, घुसपैठ की कोशिश में मारे गये थे, LOC पर बोफोर्स तैनात
   04-अगस्त-2019
 
 
 
 
नियंत्रण रेखा पर केरन सेक्टर में 36 घंटे पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आर्मी की बॉर्डर एक्शन टीम के 4 कमांडोज़ को मार गिराया था। जोकि आतंकियों में इस पार घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन मुस्तैद भारतीय सेना ने भारी मशीनगनों से फायरिंग 4 कमांडोज़ को मार गिराया, जबकि 3 से 4 भागने में कामयाब हो गये। इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान की सेना ने इन लाशों को उठाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद आधिकारिक रूप से ऑफर दिया गया कि अगर पाकिस्तानी सेना के जवान व्हाइट फ्लैग लेकर लाशें उठाने आयें तो भारतीय सेना कोई कार्रवाई नहीं करेगी। लेकिन पाकिस्तान ने लाशें उठाना तो दूर अब तक ये नहीं माना कि उसके 4 कमांडो मारे गये हैं।
 
 
 
इस बीच नियंत्रण रेखा पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पाकिस्तान की लगातार फायरिंग का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने बोफोर्स भी तैनात कर दी है। जिसकी वजह से नियंत्रण रेखा के पार पीओजेके में हालात काफी खौफज़दा बने हुए हैं।
 
 
 
 
 
 
इस बीच खबर आई है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के आसपास बसे लोगों को हथियार देने का फैसला किया है। दरअसल ये पाकिस्तान की एक और चाल है जिसके जरिये