जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल और अनुच्छेद 370 संशोधन प्रस्ताव राज्यसभा में पास, लोकसभा में कल होगी दोनों पर वोटिंग
   05-अगस्त-2019
 
 
गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानि 5 अगस्त को राज्यसभा में जम्मू कश्मीर के संबंध में 2 प्रस्ताव पेश किये। इनमें पहला था, अनुच्छेद 370 के संशोधन से संबंधित और दूसरा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल, 2019, जिसके तहत राज्य को 2 केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का प्रस्ताव रखा गया था। इन दोनों प्रस्तावों को राज्यसभा में करीब 7 घंटों की बहस के बाद पास कर दिया गया। जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल को वोटिंग के जरिये पास किया गया। जिसके पक्ष में 125 और विपक्ष में 61 वोट पड़े। जबकि 370 के संशोधन के लिए विपक्ष ने वोट की मांग नहीं की, उसे ध्वनि मत से ही पास कर दिया गया।
 
 
यहां गौर करने वाली बात ये है कि ममता बनर्जी की टीएमसी ने अमित शाह जवाब के दौरान ही राज्य सभा से वॉक-आउट कर दिया था।
 
 
इन दोनों प्रस्तावों के फेवर में वोट करने वाली पार्टियों में बीएसपी, एआईएडीएमके, बीजेडी, वाईएसआरसीपी, आम आदमी पार्टी, तेलगु देशम पार्टी और टीआरएस ने वोट किया।
 
 
अब ये दोनों प्रस्ताव मंगलवार को लोकसभा में वोटिंग और चर्चा के लिए पेश किये जायेंगे। जहां बीजेपी पहले ही भारी बहुमत में हैं। यानि साफ है कि राज्यसभा में ये दोनों प्रस्ताव पास होते ही, जम्मू कश्मीर में से दो केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने का रास्ता एकदम साफ हो गया।