राजौरी में हिंदू-मुस्लिम लोगों ने मिलकर मनाया #370 के खत्म होने का जश्न
   09-अगस्त-2019

 

जम्मू कश्मीर से लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं। शुक्रवार को राजौरी जिले के पीर कंजू इलाके में मुस्लिम समुदाय ने नमाज के बाद आर्टिकल 370 के खत्म होने का जश्न मनाया। इस मौके पर स्थानीय नेता भी भाईचारे की इस मिशाल में शिरकत के लिए मौजूद थे। बीजेपी एमएलसी विबोध गुप्ता भी स्थानीय लोगों के साथ इस मौके पर मौजूद थे। लोगों ने एकमत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत किया। सभी लोगों ने भारतीय तिरंगे को फहराते हुए एक विधान, एक प्रधान, एक निशान का संदेश दिया।
 

 
 
 
इस मौके पर विबोध गुप्ता ने वहां के स्थानीय लोगों से कहा कि हमें मजहब से ऊपर उठकर भारत देश को आगे रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के न्यू जम्मू कश्मीर के सपने में हम सभी लोगों को अपना योगदान देना चाहिए। हम सभी लोगों को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के उज्ज्वल भविष्य की प्रतीक्षा है। आज जम्मू-कश्मीर के लोग भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ एकजुट है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार में नए अवसरों का आश्वासन दिया और वायदा किया कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर शांति और विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। जम्मू-कश्मीर को प्यार और समर्थन देने के लिए उन्होंने पूरे देश को शुभकामनाएं दी और देश से अपील किया कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य है, लोग यहां धारा 370 हटने और भ्रष्टाचार से मुक्ति का जश्न मना रहे हैं।