कम्यूनिस्ट नेता सीताराम येचुरी और डी राजा श्रीनगर एयरपोर्ट पर हिरासत में, बाहर निकलने पर पाबंदी
   09-अगस्त-2019
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई के डी राजा आज सुबह फ्लाइट से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरे थे। जहां उनको जम्मू कश्मीर पुलिस ने लॉ-ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए हिरासत में ले लिया। दोनों नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। दोनों नेता श्रीनगर में बाहर निकलने की बहस कर रहे हैं, हालांकि पुलिस ने लीगल ऑर्डर भी दोनों नेताओं को दिखा दिया है। संभावना है कि शाम तक दोनों नेताओं को वापिस दिल्ली भेज दिया जायेगा।
 
आपको बता दें कि 4 अगस्त की शाम सीपीएम के नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी को भी नजरबंद कर दिया गया था, जोकि कुलगाम सीट से विधायक रह चुके हैं।
आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद कश्मीर घाटी में आम जनजीवन सामान्य होने लगा है, लेकिन इस बीच राजनीतिक पार्टियां के नेता आग भड़काने की कोशिश में दिल्ली से श्रीनगर पहुंच रहे हैं। गुरूवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को एयरपोर्ट पर हिरासत में लेकर वापिस दिल्ली भेज दिया गया था। गौरतलब ये है कि कोई भी नेता जम्मू नहीं पहुंच रहा, गुलाम नबी आजाद भी जम्मू से होने के बावजूद जम्मू नहीं गये, बल्कि श्रीनगर पहुंचे।