जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा की बड़ी साजिश नाकाम, कठुआ में हथियार से भरा ट्रक बरामद
    12-सितंबर-2019

 
जम्मू कश्मीर में लगातार शांति बहाली से आतंकी बेहद हताश हैं, इसीलिए पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन बड़े हमले की तैयारी में हैं। गुरूवार को सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एंटी टेरर ऑपरेशन के दौरान कठुआ में एक ट्रक पकड़ा जिसमें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लदा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को भी गिरफ्तार किया। ये ट्रक से पंजाब से लाया गया था। ट्रक से 4 एके-56, 2 एके-47, 6 मैगज़ीन, 180 लाइव राउंड्स और 11 हज़ार नकदी बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल कश्मी घाटी में आतंकी हिंसा फैलाने के लिये किया जाना था।
 
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान पुलवामा के उबैद-उल-इस्लाम, जहांगीर अहमद पारे चरार-ए-शरीफ, बड़गाम से, राजपोरा, पुलवामा को सबील अहमद बाबा के तौर पर हुई है। ये तीनों आतंकी इस हथियारों से भरे ट्रक को साउथ कश्मीर ले जा रहे थे। लेकिन मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियों ने इन्हें रास्ते में ही धर लिया और बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।