‘अनुच्छेद 370 को हटाने से अंबेडकर का “एक राष्ट्र, एक संविधान” का सपना हुआ पूरा’ – केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी
   16-सितंबर-2019

 
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने रविवार को कहा कि भारत के संविधान से अनुच्छेद 370 को हटाने (निष्प्रभावी बनाने) से डॉ बी आर अंबेडकर का सपना पूरा हुआ है। जम्मू कश्मीर से संबंधित गृह राज्यमंत्री ने कहा कि- बीआर अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा था, जो जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होता था। नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म करते हुए डॉ. अंबेडकर का एक राष्ट्र एक संविधान का सपना भी पूरा कर दिया।”
 
जम्मू कश्मीर के पिछड़े वर्ग की बात करते हुए किशन रेड्डी ने कहा कि – “एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग को मिलने वाला आरक्षण और सूचना का अधिकार अधिनियम भी जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होता था।’’
 
राज्य में 370 निष्प्रभावी करने के बाद के विकास कार्यों पर भी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि ‘‘अनुच्छेद 370 खत्म होने से पहले जम्मू-कश्मीर में सेब किसानों को सही लाभ नहीं मिल पाता था। व्यापारी सेब की असल कीमत का 30 फीसदी दाम ही किसानों को देते थे। लेकिन अब मोदी सरकार इन किसानों के लिए एक नयी योजना लायी है। इसके तहत किसानों को प्रत्येक सेब के लिए वास्तविक कीमत दी जाएगी।’’