ट्रंप बिना निर्धारित कार्यक्रम के संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में पहुंचे, सुना पीएम मोदी का भाषण
   24-सितंबर-2019
 
 
 
सोमवार को संयुक्त राष्ट्र संघ में जलवायु सम्मेलन के दौरान जब पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन पर भाषण दे रहे थे। उसी वक्त यूएस प्रेज़िडेंट डोनाल्ड ट्रंप बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में पहुंचे और उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर पीएम मोदी का पूरा भाषण सुना। इस दौरान वाइस प्रेज़िडेंट माइक पेंस भी ट्रंप के साथ थे। मोदी के भाषण के दौरान ट्रंप कईं बार तालियां बजाते दिखे।
 
 
 
 
दरअसल ट्रंप का इस सम्मेलन में हिस्सा लेने का कोई कार्यक्रम नहीं था। ट्रंप कईं बार क्लाइमेट-चेंज को फर्ज़ीवाड़ा और प्रोपगैंडा बता चुके हैं। साल 2017 में उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते से यूएस को अलग कर लिया था। ऐसे में पीएम मोदी के भाषण के दौरान उनकी उपस्थिति सुर्खियां बनीं।
 
 
ट्रंप ने धार्मिक आजादी संबंधी कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले दस मिनट तक ध्यान से भाषण सुना। उन्होंने जर्मन चासंलर एंजेला मर्केल का भाषण भी सुना । वह अपनी कोई बात कहे वहां से चले गये।