अमित शाह और जेपी नड्डा ने J&K के पूर्व राज्यपाल जगमोहन से की मुलाकात, आर्टिकल 370 को हटाने के बाद बीजेपी के “संपर्क अभियान” की शुरूआत
   03-सितंबर-2019
 
 
आर्टिकल 370 को हटाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने आज इसके लिए समर्थन अभियान की शुरूआत की। अगले एक महीने तक चलने वाले इस संपर्क अभियान की शुरूआत में अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार दिन में साढ़े 3 बजे जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन से मिले। वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे जगमोहन आर्टिकल 370 और 35ए को हटाने के मुखर समर्थक रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने अभियान की शुरूआत ऐसी शख्सियत से की, जोकि जम्मू कश्मीर की राजनीति को सबसे बेहतर समझते हैं।
 
 
30 सितंबर तक चलने वाले संपर्क अभियान में बीजेपी करीब 2 हजार जानी-मानी हस्तियों से मिलकर समर्थन जुटायेंगे। इसके लिए बीजेपी ने कई टीम गठित की हैं। सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए भी बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक्टिव बीजेपी नेताओं की एक टीम गठित की है, जोकि जनता तक आर्टिकल 370 को हटाने के फायदों को आम जनता तक पहुंचायेंगे।