POJK में पाकिस्तान से आजादी की आंदोलन तेज़, 3 दिनों से जारी है पाकिस्तानी अवैध कब्ज़े के खिलाफ प्रदर्शन
    08-सितंबर-2019
 
 
पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की जद्दोजहद में लगा है, लेकिन अब पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू कश्मीर के लोगों ने ही पाकिस्तान के अवैध कब्जे के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है। पीओजेके के मीरपुर-मुजफ्फराबाद इलाके में हजारों-लाखों लोग ने पाकिस्तान के खिलाफ सड़क पर हैं। शनिवार को इन बड़े प्रदर्शन पर पाकिस्तान सिक्योरिटी फोर्सेस ने फायरिंग और लाठीचार्ज किया। जिसके चलते कम से कम 50 प्रदर्शनकारी घायल हो गये।
 
 
 
 
शुक्रवार को कोटली और शनिवार को हाजिरा इलाके में बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला, इन लोगों ने एलओसी पर तैनात पाकिस्तानी आर्मी पोस्ट की तरफ आगे बढ़ना शुरू किया। तो रास्ते में सिक्योरिटी फोर्सेस ने उनको पीछे हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और फायरिंग भी की। जिसके बाद से आसपास के अस्पतालों में घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
मीरपुर-मुजफ्फराबाद के इलाकों में हालात बिगड़ते देख पाकिस्तान ने इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क और बेसिक फोन बंद कर दिये हैं। जबकि पाकिस्तान के मीडिया में इस तमाम खबरों को ब्लैक-आउट कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान के खिलाफ आंदोलन की खबरों को हटवाया जा रहा है।