विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीरी पंडितों से की मुलाकात, सुना हिंदू कश्मीरियों के 1990 विस्थापन की कहानी
   10-जनवरी-2020

jammu_1  H x W:
 
विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जम्मू में कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की। इस दौरान कश्मीरी पंडितों ने उन्हें करीब 20 साल पहले कश्मीर में हुये हिंसा और हिंदू कश्मीरियों के विस्थापन की दर्दनाक कहानी सुनायी और अपनी दिक्कतों के बारे में उन्हें बताया।
 
 
 
वहीं दो हिंदू कश्मीरी युवकों ने भी अपना दर्द बयां करते हुये विदेशी प्रतिनिधिमंडल के काफिले के सामने 'इस्लामिक आतंकवाद से मुक्त कश्मीर' का पोस्टर दिखाया।
 
 
 
 
15 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल अपने दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे थे। जहां पर प्रतिनिधिमंडल ने घाटी के नेताओं , स्थानीय नागरिकों सहित सेना के अधिकारियों और उपराज्यपाल से मिलकर घाटी की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त की थी। वहीं प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अपने दूसरे दिन के दौरे पर जम्मू में है। जहां प्रतिनिधिमंडल कश्मीरी पंडितों सहित स्थानीय नागरिकों और नेताओं से मिलकर स्थिति का जायजा ले रही है।