जम्मू-कश्मीर पुलिस का अधिकारी दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार, छापे में घर से एके-47 बरामद
   12-जनवरी-2020

jk_1  H x W: 0
 
सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के मीरबाजार इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के साथ एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक पुलिस अधिकारी इन आतंकियों के साथ जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते दिल्ली जा रहा था। पुलिस अधिकारी की पहचान द्रेवेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में श्रीनगर हवाई अड्डे पर पुलिस उप-अधीक्षक के रूप में तैनात था। वहीं आतंकियों की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर नवीद बाबू और उसके साथी आसिफ के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने कार की तलाशी लेने पर दो एके-47 राइफल बरामद किया है। सुरक्षाबलों की टीम कई महीनों से लगातार नवीद बाबू पर निगरानी रखी हुई थी। बता दें कि आतंकी नवीद बाबू पर अक्‍टूबर और नवंबर महीने में दक्षिण कश्‍मीर में 11 गैर कश्‍मीरियों की हत्‍या में शामिल होने का आरोपी है।
 
 
 
 
आतंकी अधिकारी के घर से मिला एके-47
 
सुरक्षाबलों को आतंकी अधिकारी के घर से तलाशी लेने पर दो पिस्तौल सहित एक एके-47 मिला है। पुलिस ने हथियार जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित है। सुरक्षाबलों के लिये यह एक बहुत बड़ी कामयाबी है। माना जा रहा है कि आतंकी अधिकारी से पूछताक्ष में कई बड़े खुलासे हो सकते है। खबरों के मुताबिक आतंकी अधिकारी ने 4 दिन की छुट्टी का आवेदन भी किया हुआ था और वह आतंकियों के साथ दिल्ली के लिये रवाना हो रहा था।