लद्दाख में भारतीय सेना ने चादर ट्रेक पर फंसे पर्यटकों को किया रेस्क्यू
   14-जनवरी-2020

ladakh_1  H x W
 
लद्दाख में चादर ट्रेक पर फंसे पर्यटकों को भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। साथ ही सेना ने हेलिकॉप्टर के माध्यम से सर्च ऑपरेशन जारी रखा है, जिससे फंसे हुये पर्यटकों को बचाया जा सके। यह सभी पर्यटक जांस्कर नदी पर आयोजित वार्षिक चादर टेकिंग करने आये थे। इस कार्यक्रम में पर्यटक जमी हुई नदी पर 4,5 दिन तक ट्रेकिंग करते है। हालांकि इस बार मौसम खराब होने के कारण पर्यटक इस लंबे ट्रेक पर कई जगह फंस गये थे। जिसके बाद कई बचाव टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। लद्दाख प्रशासन के अनुरोध पर फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने पर्यटकों को बचाने के लिए तेजी से कदम उठाते हुए दो दिशाओं से राहत और बचाव अभियान की शुरुआत की है। इस बचाव कार्य में सेना के हेलिकॉप्टरों को भी प्रयोग किया जा रहा है। हेलिकॉप्टर में बचाव दल के साथ सेना के एक डॉक्टर को भी शामिल किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर पीड़ित सैलानियों को तुरंत मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके। सेना के हेलिकॉप्टर में दवाइयों के अलावा आपातकालीन राशन और गर्म कपड़े भी रखे हुये है।
 
 
6 गंभीर पर्यटकों को रेस्क्यू करके पहुंचाया गया अस्पताल
 
 
रेस्क्यू के दौरान ठंड से अधिक प्रभावित 6 गंभीर मरीजों सेना ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करके लेह पहुंचाया है। जहां आर्मी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि हर साल देश-विदेश से सैकड़ों सैलानी जांस्कर नदी के ऊपर ट्रेकिंग करने आते है।