घाटी में आतंकियों का सफाया जारी , डोडा एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी ढेर
   15-जनवरी-2020

army_1  H x W:
 
 
कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया लगातार जारी है। डोडा में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को डोडा के गुंदना इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिये कहा, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुये एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी की पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर हारून वानी के रूप में हुयी है। आतंकी हारून किश्तवाड़ में हुये राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की हत्या सहित सुरक्षाबलों से हथियार छीनने जैसी वारदातों में शामिल था। हारून हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी ओसामा जावेद का भी सहयोगी था, जिसे सुरक्षाबलों ने रामबन एनकाउंटर में मार गिराया था। इलाके में अभी एक और आतंकी के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
 
 
अभी हाल ही में सुरक्षाबलों ने गांदरबल में एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। आतंकी की पहचान तारिक गनई के रूप में हुयी थी। वहीं बीते रविवार को त्राल में भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान मिला था। बता दें कि घाटी में आतंकियों का सफाया लगातार जारी है।