गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की साजिश का खुलासा, श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकी गिरफ्तार
   16-जनवरी-2020
jk_1  H x W: 0
 
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जेके पुलिस ने गुरुवार की शाम श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह सभी आतंकी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन घाटी में आतंकी हमला करने की फिराक में थे, आतंकियों के पकड़े जाने से  एक बड़ा आतंकी हमला टल गया है। पुलिस के आधिकारिक बयान के मुताबिक उनके सूत्रों ने उन्हें श्रीनगर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस फोर्स ने घेराबंदी करके आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। आतंकियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किया है। आतंकियों की पहचान एजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इम्तियाज अहमद, साहिल फारूख और नसीर अहमद मीर के रूप में हुई है। पुलिस ने हथियार और विस्फोटक सामाग्री जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बीते दिनों श्रीनगर के हजरतबल इलाके में हुये ग्रेनेड अटैक में भी यही आतंकी शामिल थे। यह आतंकी आगामी 26 जनवरी को घाटी में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे।
 
 
 
 
 
 
घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज
 
 
सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। अभी बीते बुधवार को भी सुरक्षाबलों ने डोडा में एनकाउंटर के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को मार गिराया था। आतंकी की पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर हारून वानी के रूप में हुयी थी। जेके पुलिस ने बताया कि पिछले महीने किश्तवाड़ में हुये राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की हत्या सहित सुरक्षाबलों से हथियार छीनने जैसी वारदातों में भी आतंकी हारून शामिल था। सुरक्षाबल गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर चौकन्नी है।