जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस-पीडीपी के और 5 नेता रिहा
   16-जनवरी-2020
 
 released_1  H
 
 
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने घाटी में लगातार सामान्य हालात को देखते हुए 5 और नेता को रिहा कर दिया। इसमें से 4 नेता नेशनल कांफ्रेंस के हैं और एक नेता पीडीपी का है। इनमें नेशनल कांफ्रेंस के युवा नेता और श्रीनगर के मेयर रहे सलमान सागर, पूर्व एमएलसी शौकत गनई, पूर्व विधायक अल्ताफ कालू और मुख्तियार भट्ट शामिल हैं, जबकि पांचवां पीडीपी नेता और बांदीपोरा सीट से पूर्व विधायक निजामुद्दीन भट्ट हैं। राज्य सरकार इससे पहले भी कई दर्जन नेताओं को रिहा कर चुकी हैं। जोकि आर्टिकल 370 हटाये के बाद हिरासत में रखे गये थे। जिसके बाद घाटी में पीडीपी और नेशनल काँफ्रेंस के नेताओं ने एक अलग राजनीतिक मोर्चे की नींव भी रख दी है। जिसमें कई पूर्व कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। हालांकि अभी इसकी खुलकर चर्चा नहीं हो रही है।
 
 
उधर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की रिहाई के फिलहाल कोई आसार नहीं हैं। पहले खबर आई थी, कि दोनों को सरकार थोड़ी राहत देते हुए गुपकार रोड़ स्थित उनके आवास में शिफ्ट कर सकती है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक सरकार का फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है। उमर अब्दुल्ला को गुपकार रोड़ स्थित एक अन्य बंगले एम-4 में शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन महबूबा मुफ्ती ट्रांसपोर्ट लेन स्थित सरकारी आवास में ही नजरबंद रहेंगी।