जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नजरबंद 4 और नेताओं को किया रिहा, घर जाने की मिली इजाजत
   18-जनवरी-2020


jk_1  H x W: 0
 
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार की देर शाम अस्थायी जेल में नजरबंद 4 और नेताओं को रिहा करते हुये उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी है। इनमें पीडीपी के पूर्व मंत्री अब्दुल हक खान, पूर्व उपाध्यक्ष नजीर अहमद गुरेजी, पीपुल्स कांफ्रेंस के पूर्व विधायक मोहम्मद अब्बास वानी और कांग्रेस के पूर्व विधायक अब्दुल राशिद शामिल है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन लगातार सामान्य हालात को देखते हुये नेताओं को रिहा कर रही है। अभी तक प्रशासन दर्जन भर से अधिक नेताओं को रिहा कर चुकी है। जोकि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद हिरासत में रखे गये थे।
 
 
 
 
अभी हाल में प्रशासन ने नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के 5 नेताओं को रिहा किया था। जिनमें नेशनल कांफ्रेंस के युवा नेता और श्रीनगर के मेयर रहे सलमान सागर, पूर्व एमएलसी शौकत गनई, पूर्व विधायक अल्ताफ कालू, मुख्तियार भट्ट और पीडीपी नेता और बांदीपोरा सीट से पूर्व विधायक निजामुद्दीन भट्ट शामिल हैं।