नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन, सेना की चौकियों को निशाना बनाकर दागे गोले
   18-जनवरी-2020

army_1  H x W:
 
पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर और राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने शनिवार को सीजफायर उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की पोस्ट और सिविलियन इलाकों को निशाना बनाते हुये गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे।जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये फायरिंग की। पाकिस्तानी सेना ने पहले दोपहर करीब 12:30 बजे के पुंछ जिले मेंढर सेक्टर में सेना की चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की और गोले दागे। हालांकि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई देखकर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग बंद कर दी। लेकिन कुछ देर के बाद पाकिस्तानी सेना ने दोबारा राजौरी के नौशेरा सेक्टर में फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।
 
 
अभी हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के खारी करमारा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया था। जिसमें सेना का एक पोर्टर शहीद हो गया था और 3 अन्य घायल हुये थे। घायलों को इलाज के लिये आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।