शोपियां एनकाउंटर में मारे गये हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी, 26 जनवरी से पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
   20-जनवरी-2020

Encounter in shopian_1&nb
 
सोमवार को साउथ कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एक और बड़े ऑपरेशन में कामयाबी हासिल की। सुरक्षाबलों ने शोपियां के वॉची इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकियों को मार गिराया। मारे गये आतंकियों की पहचान अभी जारी है, इन तीनों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली-बारूद बरामद हुआ है। दरअसल सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि वॉची इलाके में हिज्बुल के 3 आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (जम्मू कश्मीर पुलिस) की ज्वाइंट टीम ने सर्च अभियान शुरू किया।
 
 
इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया, लेकिन वो नहीं माने। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को मार गिराया। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आपको याद दिला दें कि हाल ही में हिज्बुल टॉप कमांडर नबीद बाबू गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद हिज्बुल के नेटवर्क को खत्म करने का काम जारी है। ये एनकाउंटर भी उसी कड़ी का हिस्सा है।