इमरान खान ने ट्वीट किये फेक वीडियो, पोल खुलने पर डिलीट किये ट्वीट
    03-जनवरी-2020
IMTRAN_1  H x W

 

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हमले की खबर जैसे ही वायरल हुई। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने खबर को दबाने के लिए दनादन 3 वीडियो ट्वीट किये। जिसमें दावा किया गया था कि कैसे यूपी पुलिस मुस्लिमों को मार रही है। लेकिन इमरान खान के झूठ की पोल खुलने में देर नहीं लगी और पता चला कि इमरान खान ने बांग्लादेश के 7 साल पुराने वीडियो को यूपी का बताकर शेयर किया था। यूपी पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इमरान खान के झूठ का जवाब दिया।
 
 
 
 
 
पाकिस्तान के पत्रकारों ने इमरान खान के फेक वीडियो पर आपत्ति जताते नज़र आये।
 
 
 

IMTRAN_4  H x W
IMTRAN_3  H x W
चौतरफा किरकिरी होने के बाद आखिरकार इमरान खान को अपने ट्वीट डिलीट करने पड़े।
 
 
 
 
 IMTRAN_2  H x W