घाटी से आतंकवाद के सफाये के लिये सेना की 11 यूनिटों को सेनाध्यक्ष करेंगे सम्मानित
   07-जनवरी-2020

army_1  H x W:
 
घाटी से आतंकवाद के सफाये के लिये भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जवानों को सम्मानित किया जायेगा। भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष एमएम नरवान आगामी 15 जनवरी को सेना दिवस के दिन उत्तरी कमान की 11 यूनिटों को सम्मानित करेंगे। इन 11 यूनिटों को घाटी में पाकिस्तान परस्त आतंकवाद का मुकाबला करने और घाटी से आतंकवाद का सफाया करने के लिये सम्मानित किया जायेगा।
 
बीता वर्ष 2019 सेना और सुरक्षाबलों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण साल था। पाकिस्तानी सेना लगातार नापाक हरकत करते हुये सीजफायर की आड़ में घुसपैठियों को सरहद पार कराने का प्रयास कर रही है। 2019 में पाकिस्तान ने 3289 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। हालांकि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। 11 में से नौ यूनिटों को आतंकवाद पर मारक प्रहार करने के लिये सम्मान मिलेगा। इन यूनिटों ने जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2019 में 163 आतंकियों मार गिराने में अहम भूमिका निभाई है।