भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, करीब 2500 गाड़ियां फंसी
   07-जनवरी-2020

jammu_1  H x W:
 
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मंगलवार को भारी बर्फबारी हुयी है। बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद है। जिसके कारण उधमपुर में करीब 2500 गाड़ियां फंसी हुयी है। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक भारी बर्फबारी की आशंका जताई है। बीते कुछ दिनों से दोनों राज्यों के मैदानी इलाकों में बारिश और पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार सड़क से बर्फ हटाने का कार्य जारी है। प्रशासन बीच-बीच में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एक तरफ से गाड़ियों को भेज रही है, लेकिन बर्फबारी ज्यादा होने के कारण यातायात प्रभावित है।
 
 
 
 
वैष्णों देवी में भारी बर्फबारी
 
 
कटरा स्थित माता वैष्णों देवी के दरबार में भी मंगलवार को भारी बर्फबारी हुयी है। तेज बर्फबारी के कारण कुछ समय के लिये हेलिकॉप्टर सेवा भी बंद थी। वहीं दर्शन के लिये गये श्रद्दालुओं ने बर्फबारी का खूब आंनद उठाया है।