घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, बडगाम एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर
    16-अक्तूबर-2020


budgam_1  H x W

घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। सुरक्षाबलों ने बडगाम में शुक्रवार सुबह से जारी एनकाउंटर में अब तक 1 आतंकी को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली थी कि बडगाम के नागम चाडूरा  इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुये हैं। जिसके तुरंत बाद सेना, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का एक मौका दिया। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में 1 आतंकी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर साइट पर अभी 2 से 3 आतंकी मौजूद हैं। जिनका वहां से बचकर निकलना मुश्किल है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
 
 


 


बता दें कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के चकुरा इलाके में बीते बुधवार को एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया था। आंकड़ों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ इस साल अभी तक 77 ऑपरेशन को सफलापूर्वक अंजाम दिया है। जिसमें अलग-अलग आतंकी संगठन के 183 आतंकवादी मारे गये हैं। जबकि अन्य ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 140 से ज्यादा आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार भी किया गया है।