आतंकियों ने J&K में महिला सरपंच को अगवा कर इस्तीफा देने के लिए दी धमकी, वीडियो वायरल
   15-जून-2020
 
sopore_1  H x W
 
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी  दहशत फैलाने के लिए फिर से सरपंचों को निशाना बना रहे हैं। अनंतनाग के हिंदू सरपंच अजय पंडिता की हत्या को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था। उससे पहले ही आतंकियों ने सोपोर की एक महिला सरपंच को अगवा कर लिया। जिसके बाद आतंकियो ने बंदूक के बल पर उन्हें इस्तीफा देने की धमकी दी। महिला सरपंच की पहचान जाहिदा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बीते शुक्रवार को सरपंच जाहिदा को अगवा किया, जिसके बाद आतंकियों ने जबरन उनसे सरपंच पद से इस्तीफा देने का एक वीडियो बनवाया। वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल करने के बाद आतंकियों ने महिला सरपंच को छोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस  के एक शीर्ष अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में दहशत पैदा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस वीडियो को वायरल ना करें, वीडियो वायरल होने से आतंकियों को दहशत फैलाने में मदद मिलेगी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही इन आतंकियों को निष्क्रिय कर दिया जायेगा।
 
 
 

आतंकियों ने इससे पहले बीते 8 जून को अनंतनाग में कश्मीरी हिंदू सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद घाटी के अन्य सरपंचों में भी दहशत का माहौल था। अजय पंडिता अनंतनाग के लुकबावन इलाके के सरपंच थे। अजय पंडिता की हत्या की जिम्मेदारी “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (टीआरएफ) आतंकी समूह ने ली थी। टीआरएफ चाहता है कि कश्मीरी पंडित घाटी छोड़ दें। इस घटना के बाद कुलगाम में बीजेपी के जिला स्तर के प्रवक्ता और सरपंच विजय रैना ने कहा कि वह आतंकियों का अगला निशाना हो सकते हैं। उन्होंने सरकार से सभी सरपंचों को सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है।