श्रीनगर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी नाइट फ्लाईट सर्विस

05 Oct 2018 13:33:29



जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है। सैलानी जल्द ही रात में भी फ्लाईट सर्विस का फायदा उठा पायेगें। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ज़मीन पर तमाम तैयारी पूरी कर ली हैं। अब बस श्रीनगर में सर्विस मुहैया कराने वाली एयरलाइंस को अपना प्रपोज़ल औऱ शेड्यूल अथॉरिटी को देना है। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि फ्लाईट ऑपरेशंस से संबंधी तमाम अनुमति ले ली गई है। संबंधित तमाम एजेंसियों से भी फाइनल सिग्नल मिल चुका है।

मौदूदा समय में श्रीनगर से उड़ने वाली अंतिस फ्लाईट 05.45 बजे की है। अगर रात में सर्विस शुरू हो जाती है तो शुरूआत में अंतिम फ्लाईट 10 बजे की होगी। श्रीनगर को 2005 में अंतरराष्ट्रीय़ एयरपोर्ट का दर्ज़ा मिला था। जोकि कश्मीर घाटी का मुख्य एयरपोर्ट है। यहां से रोज़ाना 38 घरेलू उड़ाने औऱ हज़ के दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ानें यहां से संचालित की जाती है। रात की सर्विस शुरू होने के बाद ये संख्या बढ़ जायेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अगस्त से पहले ये सर्विस शुरू हो जाये।



Powered By Sangraha 9.0