@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ महाराष्ट्र के टूर ऑपरेटरों ने किया श्रीनगर का दौरा, कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी तेज

महाराष्ट्र के टूर ऑपरेटरों ने किया श्रीनगर का दौरा, कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी तेज


 
महाराष्ट्र के टूर ऑपरेटरों ने मंगलवार को श्रीनगर का दौरा किया। इस दौरान टूर ऑपरेटर की टीम श्रीनगर के कई चुनिंदा पर्यटन स्थलों पर गयी और कश्मीर में पर्यटकों को बढ़ावा देने के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पर्यटकों पर लगा प्रतिबंध हटने के बाद से प्रशासन कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कई योजनाओं पर भी काम कर रहा है। कश्मीर के पर्यटन निदेशक निसार अहमद वानी ने कहा कि “हम कश्मीर में पर्यटन को वापस पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने पर्यटकों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है, लेकिन पर्यटक आतंकवाद के डर से घाटी की तरफ कम संख्या में आ रहे है। सरकार कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बहुत सारी योजनाओं पर काम कर रही है। सरकार की योजना है कि कश्मीर पर्यटन का प्रचार-प्रसार विदेशों तक किया जाये, जिससे बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक घाटी की तरफ आये।
 
 
 
 
पर्यटकों के लिये बैक टू वैली कार्यक्रम
 
 
सरकार बैक टू वैली कार्यक्रम की शुरूआत करने जा रही है। जिसके तहत कश्मीर पर्यटन को लेकर देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों में रोड शो और अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के टूर ऑपरेटरों को भी शामिल किया जायेगा। साथ ही कश्मीर पर्यटन से संबंधित विज्ञापन और बैनर देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों और सड़कों पर लगाये जायेंगे।