@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ J&K #370 हटने के बाद पहले चुनाव के लिए मतदान जारी, बीडीसी की 286 सीटों पर आज होगा फैसला

J&K #370 हटने के बाद पहले चुनाव के लिए मतदान जारी, बीडीसी की 286 सीटों पर आज होगा फैसला

 
 
 
जम्मू कश्मीर में पहली बार हो रहे ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 10 बजे 283 ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए मतदान किया जा रहा है। इस चुनाव में कुल 1065 उम्मीदवार अपना भाग्केय आजमा रहे हैं। दरअसल 12 अक्टूबर को 27 उम्मीदवारों को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद बाकी बचे 283 ब्लॉक के लिए 1065 उम्मीदवारों के बीच मतदान जारी है।
 
 
 
मतदान 1 बजे तक होगा। उसके बाद 3 बजे से मतगणना शुरू कर दी जायेगी। शाम तक तमाम सीटों के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।
 
 
 
कुपवाड़ा में सबसे ज्यादा 101 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कश्मीर का ही जिला बारामूला है, जहां से 90 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
 
 
 
इसके अलावा जम्मू से 82, राजौरी से 76, डोडा से 74, कठुआ से 72, ऊधमपुर से 58, बड़गाम से 58, आतंकवाद प्रभावित अनंतनाग से 55, किश्तवाड़ से 44, रामबन से 43, रियासी से 39, कारगिल से 38 और लेह से 36 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।
 
 
 
इन उम्मीदवारों के लिए राज्य में चुने गये पंच और सरपंच वोट कर रहे हैं। जिनकी कुल संख्या 26,639 हैं। इनमें 8.313 महिला और 18, 316 पुरूष बीडीसी के लिए वोट करने वाले हैं।
 
 
आपको बता दें कि फिलहाल जम्मू कश्मीर के कुल 22 जिलों में कुल 316 ब्लॉक हैं। जिनमें 2 ब्लॉक में कोई पंच या सरपंच नहीं है, जबकि 4 महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर कोई महिला उम्मीदवार खड़ी नहीं हुई। लिहाजा इन 6 ब्लॉक पर चुनाव नहीं कराया जा रहा है। सिर्फ 310 ब्लॉक के लिए ही ब्लॉक परिषद् चुनी जायेंगी।