@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ J&K- प्रदूषण के कारण डल झील का क्षेत्रफल हुआ कम, जल्द ही घोषित होगा पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र

J&K- प्रदूषण के कारण डल झील का क्षेत्रफल हुआ कम, जल्द ही घोषित होगा पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र


 
 
जम्मू-कश्मीर प्रशासन जल्द ही श्रीनगर स्थित डल झील को पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र घोषित करेगी। इसके लिये सरकार ने 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है। दरअसल ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीसीआई) 2017 के आकलन के अनुसार प्रदूषण, गंदगी और अतिक्रमण के कारण डल झील 22 वर्ग किलोमीटर के अपने क्षेत्रफल से सिकुड़ कर लगभग 10 वर्ग किलोमीटर हो गयी है। डल झील के सिकुड़ते आकार को लेकर सरकार लंबे समय से चिंतित थी। डल झील को बचाने के लिये 10 सदस्यीय समिति जल्द ही डल झील के आसपास क्षेत्रों को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ईएसजेड) घोषित करेगी।
 
 
 
 
 
 
 
डीसीआई ने अपनी जांच में यह भी पाया कि डल झील का क्षेत्रफल 22 वर्ग किलोमीटर से 10 वर्ग किलोमीटर हो गया और जल क्षमता लगभग 40 प्रतिशत तक कम हो गयी है। जिसके कारण इसकी जल गुणवत्ता बिगड़ गयी है। जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट के अतिरिक्त सचिव सुभाष छिब्‍बर ने बताया डल झील और उसके आसपास के इलाकों को ईको सेंसिटिव जोन घोषित करने के लिये 10 सदस्यीय समिति के गठन को मंजूरी दी गयी है। ये समिति एक महीने के अंदर रिपोर्ट तैयार करके डल झील के आस-पास क्षेत्र को ईको सेंसिटिव जोन घोषित करेगी।