@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ पहली बर्फबारी के बाद कश्मीर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों से बढ़ी रौनक, पहलगाम और गुलमर्ग हुआ गुलज़ार

पहली बर्फबारी के बाद कश्मीर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों से बढ़ी रौनक, पहलगाम और गुलमर्ग हुआ गुलज़ार


 
 
कश्मीर घाटी में सीज़न की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आवक अचानक बढ़ गयी है। जिसके बाद पहलगाम और गुलमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर खासी रौनक देखी जा रही है। केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद पर्यटकों की रौनक से पहलगाम और गुलमर्ग की टूरिज्म इंडस्ट्री उत्साहित है।
 
वैष्णों देवी के दर्शन के बाद पहलगाम में छुट्टी मनाने पहुंचे एक परिवार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि “हम पुणे से आये हैं और कुल 18 लोग हैं। ये बहुत खूबसूरत जगह है, इससे पहले हम वैष्णों देवी के दर्शन करने गये थे। इसके बाद हम श्रीनगर और गुलमर्ग भी जायेंगे, यहां के लोग बहुत हेल्पफुल हैं। मैं औरों से भी कहूंगा कि यहां आयें और एन्जॉय करें।”
 
एक अन्य महिला सैलानी के बताया कि “हम यहां पहली बार आये हैं और यहां का मौसम बेहद अच्छा है। लोग भी काफी अच्छे हैं।“
 
 
 
मीडिया लगातार कश्मीर में पाबंदियों की झूठी खबरों को उछालता रहा है, इन तमाम अफवाहों को नकारते हुए एक अन्य पर्यटक ने कहा कि “थोड़ा नेटवर्क इश्यू है, लेकिन हम यहां जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। होटल ट्रैवल और दूसरी सर्विस बेहद अच्छी हैं।”
 
साफ है कि लोगों को ट्रैवल करने में कोई दिक्कत नहीं है और न ही सुरक्षा की कोई परेशानी है। जिसका नतीजा ये है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में घाटी का रूख कर रहे हैं।