J&K- श्रीनगर एमएलए हॉस्टल में नजरबंद नेताओं के पास से मिले 11 मोबाइल फोन, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

24 Nov 2019 17:25:48

 
 
श्रीनगर स्थित एमएलए हॉस्टल अस्थायी जेल में नजरबंद नेताओं के पास से शनिवार को तलाशी के दौरान 11 मोबाइल फोन बरामद हुये है। प्रशासन को सूचना मिली थी कि नजरबंद नेता मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे है। जिसके बाद जेके प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एमएलए हॉस्टल पर छापा मारा था। तलाशी के दौरान नेताओं के पास से 11 मोबाइल फोन और 4 चार्जर बरामद हुये है। पुलिस ने सभी मोबाइल फोन को जब्त करके सीज कर दिया है।
 
 
 
एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने एमएलए हॉस्टल में मोबाइल फोन इस्तेमाल होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुये  शनिवार को हॉस्टल में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान नेताओं के पास से 11 मोबाइल फोन बरामद हुये है। मोबाइल फोन बरामद होने के बाद हॉस्टल की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। नेताओं से मिलने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जेल मैन्युअल के अनुसार यहां रहने वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
 
बता दें कि ठंड के चलते बीते रविवार को नजरबंद नेताओं को श्रीनगर स्थित सेंटूर होटल से एमएलए हॉस्टल में स्थानांतरित किया गया था।
Powered By Sangraha 9.0