श्रीनगर में बन सकता है बीजेपी का मेयर, जुनैद मट्टू को हटाने की प्रक्रिया तेज़

23 Dec 2019 13:38:02
 
ARIF RAZA BJP SRINAG VSAR
 
श्रीनगर के मेयर पद पर बीजेपी ने कब्जा करने की तैयारी कर ली है। मौजूदा मेयर जुनैद मट्टू को पद से हटाने के लिए बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। प्लान के मुताबिक जुनैद मट्टू को अविश्वास प्रस्ताव में हराने के बाद बीजेपी अपने उम्मीदवार के साथ मेयर पद पर दावा ठोंकेगी। बीजेपी लीडर आरिफ रज़ा इस पद के लिए दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
 
 
आपको बता दें कि नवंबर 2018 में बीजेपी के समर्थन के साथ ही जम्मू कश्मीर पीपल्स कांफ्रेंस पार्टी के नेता जुनैद मट्टू ने मेयर पद पर जीत हासिल की थी। जबकि पीपल्स कांफ्रेंस मात्र 15 सीट पर जीत हासिल कर पायी थी। लेकिन अब राज्य से संबंधित अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद सज्जाद लोन की पार्टी का बीजेपी के साथ मतभेद हो चुका है। दोनों पार्टी अलग राह अपना चुकी है।
 
 
ऐसी स्थिति में बीजेपी श्रीनगर के मेयर पद पर कब्जा कर घाटी में अपने धमक बढाने की कोशिश में है। हालांकि 74 सीट वाली श्रीनगर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में बीजेपी के 11 कॉर्पोरेटर हैं। 4 सीटें खाली हैं, ऐसे में बहुमत के लिए बीजेपी को 36 कॉर्पोरेटर्स का समर्थन हासिल करना होगा।
 
 
खबरों के मुताबिक बीजेपी करीब 40 कॉर्पोरेटर्स को अपने पाले में करने में कामयाब रही है। जिसमें 11 कॉर्पोरेटर बीजेपी, 11 निर्दलीय, 10 नेशनल कांफ्रेंस से और करीब आधा दर्जन कांग्रेस से जुड़े हैं। कहा जा रहा है कि बहुमत के लिए ज़रूरी कॉर्पोरेटर्स का समर्थन पत्र भी बीजेपी ने हासिल कर लिया है। लेकिन बीजेपी इस बीच बाकी कॉर्पोरेटर्स को भी अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी है।
 
 
अगले 48 घंटों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी पहली बार श्रीनगर की सत्ता हासिल करने में कामयाब हो पाती है या नहीं।
Powered By Sangraha 9.0