यूएस में नागरिकता कानून के समर्थन में प्रवासी भारतीयों ने किया प्रदर्शन

26 Dec 2019 17:56:55

us_1  H x W: 0
 
अमेरिका के ऑस्टिन, सीएटल और रालीग में बीते बुधवार को भारतीय मूल के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भारतीय मूल के लोग हाथों में “आई स्पोर्ट सीएए”, “आई स्पोर्ट एनआरसी” का पोस्टर, बैनर लेकर नारे लगाते दिख रहे है। अमेरिका के कई शहरों में बीते कुछ दिनों से भारतीय मूल के लोग सीएए और एनआरसी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे है। इसके अलावा प्रदर्शन में कई नागरिकों के हाथ में भारत और अमेरिका के झंडे भी एक साथ नजर आये।
 
  
 
 
इससे पहले मंगलवार को भी अमेरिका के ओहायो-ह्यूस्टन समेत कई शहरों में भारतीय मूल के नागरिकों ने सीएए के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बैनर, पोस्टर के माध्यम से नागरिकों को बताया कि सीएए किसी नागरिक, धर्म, देश विरोधी नहीं है। बता दें कि 20 दिसंबर को ह्यूस्टन में भारतीय दूतावास के सामने और 22 दिसंबर को ऑस्टिन स्थित कैपिटल बिल्डिंग, ओहायो के टेड कैल्टेनबैक पार्क और नार्थ कैरोलाइना के नैश स्क्वेयर पार्क में प्रदर्शन रैलियां आयोजित हुयी थी। जहां पर लोगों ने सीएए-एनआरसी को लेकर फैले भ्रम के बारे में वहां मौजूद लोगों को बताया।
Powered By Sangraha 9.0