नागरिकता संशोधन कानून पढ़कर बताये राहुल बाबा, किसी भी जगह पर नागरिकता छीनने का प्रावधान लिखा हैं क्या - गृह मंत्री अमित शाह
   27-दिसंबर-2019


amit_1  H x W:
 
 
राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि नागरिकता संशोधन कानून में एक भी जगह किसी भी नागरिक की नागरिकता छीनने का प्रावधान है तो दिखाइए। कांग्रेस एंड कंपनी सिर्फ अफवाह फैला रही है कि नागरिकता संशोधन कानून से अल्पसंख्यक लोगों की नागरिकता जाने वाली है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक जनसभा को संबोधित करते हुये यह बात कही।
 
 
 
अमित शाह ने कहा कि देश का विभाजन हुआ उस वक्त ढेर सारे लोग दोनों देशों में थे। यहां भारत में बहुत सारे मुसलमान भाई तो  वहां पाकिस्तान में बहुत सारे हिंदू ,सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन भाई थे। अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिये दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच 1950 में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ, जिसके तहत ये तय हुआ कि दोनों देश अपने-अपने यहां अल्पसंख्यकों की रक्षा करेंगे। भारत ने इस समझौते का विश्वास के साथ निर्वहन किया। लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में ऐसा नहीं हुआ। धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया गया। लाखों लोग भागकर भारत आये। जो लाखों लोग यहां आये वह चाहते थे कि उन्हें विभाजन के वक्त गांधी जी के वादे के मुताबिक भारत की नागरिकता दी जाये।
 
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार दस साल तक चली, पाकिस्तान से हर रोज आलिया-मालिया-जमालिया घुस जाते थे और भारतीय सैनिकों का सिर काट के ले जाते थे, लेकिन पीएम के मुंह से उफ्फ नहीं निकलती थी। लेकिन जब मोदी जी पीएम बने तो पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिला। पाकिस्तान ने उरी, पुलवामा में हमला किया, मोदी सरकार ने 10 दिन के अंदर पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल-एयर स्ट्राइक करके आतंकवाद को खत्म करने का काम किया।
 
 
 
 
अमित शाह ने कहा कि जब मैं 13 वर्ष का था तब से नारा लगाता था इस देश में दो निशान, दो प्रधान और दो संविधान नहीं चलेगा। मैं 55 का हो गया फिर भी कुछ नहीं हुआ। आपने 300 सीटों के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को उखाड़ कर फेंक दिया। आज कश्मीर के अंदर तिरंगा आसमान की बुलंदियों को छूता हुआ शान से लहरा रहा है और पूरी दुनिया को संदेश दे रहा है कि कश्मीर भारत का अटूट अखंड हिस्सा हैं।
 
गृह मंत्री ने राम जन्मभूमि को लेकर कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने बहुत टाल-मटोल किया, जब भी केस आता था तो कांग्रेस के नेता जाकर बोलते थे अभी नहीं, अभी नहीं। लेकिन बीजेपी की सरकार में सुप्रीम कोर्ट में केस चला और सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दे दिया कि उसी भूमि पर जहां प्रभु श्री राम जन्मे थे , वहां पर अब आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर बनेगा।