केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में 145 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल

27 Dec 2019 18:30:18

kargil_1  H x W
 
 
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में करीब पांच महीने बाद शुक्रवार को इंटरनेट सेवा फिर से बहाल हो  गयी है। लद्दाख की स्थिति शुरू से सामान्य बनी हुई है, जिसे देखते हुये प्रशासन ने कारगिल में इंटरनेट सेवा शुरू कर दी। केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय करने के बाद गृह मंत्रालय ने एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दिया था। प्रशासन ने शुक्रवार को लद्दाख के कारगिल में इंटरनेट सेवा शुरू किया है, जल्द ही चरणबद्ध तरीके से लेह जिले में भी इंटरनेट सेवा शुरू हो जायेगी।
 
 
 
 
कश्मीर में इंटरनेट सेवा अभी बंद
 
प्रशासन ने कश्मीर में अभी एहतियातन इंटरनेट सेवा नहीं शुरू की है। लेकिन छात्रों और जरूरतमंदों के लिये प्रशासन ने हर जिले में इंटरनेट केंद्र स्थापित किया है, जहां पर जाकर छात्र इंटरनेट से जुड़े सभी जरूरी काम कर सकते हैं।
Powered By Sangraha 9.0