पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने गुरुवार की शाम सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की पोस्ट और सिविलियन इलाकों को निशाना बनाते हुये शाम करीब 3:45 बजे गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे।जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये फायरिंग की। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से डरकर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी बंद कर दी।
पाकिस्तान ने बुधवार को उरी सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया था। जिसमें सुबेदार वीरेश कुलहट्टी शहीद हो गये। जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुये पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया और 2 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था।